द ब्लाट न्यूज़ महाकाल लोक बनने के बाद से ही महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका असर यहां के लड्डू प्रसादी की बिक्री पर दिख रहा है। सावन के पिछले 19 दिन में ही लड्डू प्रसादी की रिकार्ड बिक्री हुई है। तीन करोड़ रुपए से अधिक के लड्डू बिक चुके हैं। वहीं कुल 9200 किलो लड्डू श्रद्धालु अपने साथ ले गए।
बीते सात महीने की बात करें, तो 27 करोड़ 82 लाख रुपए से अधिक का सात लाख 73 हजार किलो लड्डू प्रसादी महाकाल मंदिर समिति से भक्तों ने खरीदा है। महाकाल लोक बनने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ है। इस बार श्रावण मास अधिक मास होने के कारण दो माह का रहेगा।
आगामी दिनों मेें भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। चार जुलाई से शुरु हुए श्रावण माह से लेकर 24 जुलाई तक 21 दिन में महाकाल मंदिर में 40 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा मंदिर में लगी हेड काउंटिंग मशीन में दर्ज हुआ है। सोमवार 24 जुलाई को ही सुबह भस्म आरती से लेकर शयन आरती तक तीन लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने एक दिन में दर्शन किए।