कुशीनगर: स्वास्थ्य विभाग का खेल….पिता के जगह पुत्र कर रहा है नौकरी

द ब्लाट न्यूज़ इसे वरिष्ठ लिपिक की मनबढई कहे या नौकरशाहों की लापरवाही। सबब चाहे जो भी हो लेकिन गांव की यह कहावत ” अंधेर नगरी चौपट राजा “विभाग-ए-शहंशाह पर सटीक बैठती है। तभी तो स्वास्थ्य विभाग के इस मनबढ वरिष्ठ लिपिक की जगह उनका पुत्र उनकी जगह कार्यालय मे बैठकर कार्य कर रहा है। मजे की बात यह है कि पिता की जगह नौकरी कर रहे पुत्र की दबंग रवैया व दुर्व्यवहार से आम आदमी ही नही वरन विभागीय कर्मचारी भी परेशान है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय नियम विरुद्ध तरीके से ड्यूटी बजा रहे कर्मचारी के बचाव मे ढाल बनकर खडे है।

मामला कुशीनगर जनपद के खड्डा सामुदायिक केन्द्र का है। यहा वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात रामरक्षा शर्मा विगत तीन वर्षों से कार्यालय का मुंह नही देखे है। वजह चाहे जो भी हो, इनके जगह पर तीन वर्षों से इनका पुत्र कृष्ण शर्मा इनकी कुर्सी पर बैठकर वरिष्ठ लिपिक का कार्य संपादित कर रहा है। ऐसा विभागीय सूत्रों का दावा है। मीडिया को जब इस बात की भनक लगी तो मीडिया ने ग्राउंड जीरो पर इसकी हकीकत जानने का प्रयास किया तो दूध का दूध पानी का पानी साफ हो गया। विभागीय सूत्रों का दावा न सिर्फ सच साबित हुआ बल्कि वरिष्ठ लिपिक रामरक्षा शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा की दबंगई और अडियल व्यवहार का किस्सा भी देखने लायक रहा। मीडिया के पड़ताल मे देखा गया कि खड्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वरिष्ठ लिपिक रामरक्षा के पुत्र कृष्ण शर्मा कार्यालय मे बतौर वरिष्ठ लिपिक बनकर कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे है। पता करने पर विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि बडे बाबू रामरक्षा विगत तीन वर्षों से आफिस नही आ रहे है और उनकी जगह उनका पुत्र ही कार्य करता है।
इस दौरान वरिष्ठ लिपिक के पुत्र कृष्ण शर्मा जो अपने पिता की जगह बडे बाबू बनकर कार्य कर रहा है। वह आम लोग पर भडक रहा था। जिसे मीडिया ने बकायदे अपने कैमरे मे कैद कर लिया। आम लोगो पर रौब गाठ रहे कथित वरिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार से जब एक व्यक्ति ने पूछा कि आप कौन है यहा क्या कर रहे है इस पर कृष्ण शर्मा यह कहते हुए सुने जा रहे है कि मेरे पिता यहा काम करते है उनके जगह पर मै काम कर रहा हू।
इनसेट -कर्मचारी ने सीएमओ से किया शिकायत– 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडा से पदोन्नति होकर आजमगढ़ स्थानांतरित हुए चीफ फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कथित वरिष्ठ लिपिक बने बैठे कृष्ण शर्मा के खिलाफ सीएमओ डाँ. सुरेश पटारिया से लिखित शिकायत की है। सीएमओ को दिये गये पत्र मे चीफ फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा है कि खड्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ लिपिक के पद पर रामरक्षा शर्मा की पोस्टिंग लगभग 3 वर्षो से है। शारीरिक कमजोरी अथवा किसी अन्य कारणो से इनके द्वारा केन्द्र पर राजकीय कार्यों का सम्पादन एंव डियूटी नहीं किया जा रहा है। इनके जगह पर इनका पुत्र कृष्णा शर्मा वरिष्ठ लिपिक बनकर राजकीय कार्यों का सम्पादन व डियूटी किया जाता है जो न सिर्फ नियम विरुद्ध है बल्कि संज्ञेय अपराध की श्रेणी मे आता है। कथित वरिष्ठ लिपिक कृष्ण शर्मा का आचरण व व्यवहार कर्मचारियों एंव आम जनमानस के प्रति बहुत अभद्र एवं अशिष्ठ है। उन्होंने शिकायत पत्र मे यह भी कहा है कि उनका पदोन्नति आजमगढ़ जनपद में हुआ है। नये तैनाती स्थान आजमगढ़ में वेतन आहरण के लिए एलपीसी की आवश्यकता है। विगत दस दिनों से वह एलपीसी के लिए केन्द्र का चक्कर लगा रहे है किन्तु कृष्ण शर्मा द्वारा एलपीसी नहीं दिया जा रहा है। इस सम्बंध में वह प्रभारी चिकित्साधिकारी से मौखिक रूप से अपनी शिकायत भी दर्ज कराये लेकिन कोई कार्रवाई नही की गयी।
इनसेट -मांगा जा रहा है पांच हजार रुपये — सीएमओ को दिये अपने पत्र मे चीफ फार्मासिस्ट रविन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई को जब वह केन्द्र पर गये तो कार्यालय मे बैठकर कार्य कर रहे लिपिक पुत्र कृष्णा शर्मा ने उनसे एलपीसी देने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की, उनके द्वारा पैसा देने मे असमर्थता जाहिर करने पर कृष्ण शर्मा ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए  कार्यालय से भगा दिया। पीड़ित कर्मचारी ने कथित लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध मे मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डाँ. सुरेश पटारिया का कहना है कि ऐसा कुछ नही है। आरोप निराधार है। शिकायत करने वाले  कर्मचारी का स्थानांतरण हो गया है। वह नेतागिरी कर रहा है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …