प्रयागराज: अतीक के नाबालिग बेटों की अभिरक्षा मांगने वाली बुआ को पति सहित पुलिस ने उठाया

द ब्लाट न्यूज़ माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बेटों ऐजम और आबान की बाल संरक्षण गृह से कस्टडी मांगने वाली बड़ी बहन शाहीन, उसके पति डॉ. मोहम्मद अहमद और बेटी जेबा को पुलिस ने घर से आधी रात को उठा लिया है। अतीक के अधिवक्ता विजय मिश्रा का आरोप है कि पूरामुफ्ती और शिवकुटी थाने से आए पुलिसकर्मियों ने आधी रात को दोनों को घर से उठा लिया है। उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थीं।

विजय मिश्रा ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय में अर्जी दी है। मांग की है कि शिवकुटी और पुरामुफ्ती थाने से रिपोर्ट मंगाकर दंड प्रक्रिया की धारा 97 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। विजय मिश्रा की अर्जी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने दोनों थानों से आख्या मांगी है। अब इस मामले पर 31 जुलाई को सुनवाई होगी। इससे पहले शाहीन की दोनों नाबालिग भतीजों की अभिरक्षा अर्जी पर पुलिस को 28 जुलाई तक बाल कल्याण समिति के समक्ष रिपोर्ट पेश करनी है।
विजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए शाहीन उसके पति पति और बेटी को उठाया है। पुलिस चाहती है कि दोनों नाबालिग अभिरक्षा में न दिए जाएं। अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को पुलिस ने उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या के बाद 2 मार्च को राजरूपपुर स्थित बाल गृह में पहुंचाया था। तभी से दोनों यहीं बंद हैं। इंस्पेक्टर पुरामुफ्ती का कहना है कि शाहीन और उसके पति को गिरफ्तार किया है। जेबा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …