श्रीकांत, सात्विक.चिराग स्विस ओपन के सेमीफाइनल में

 

बासेल। पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत स्विस ओपन बैडमिंटन पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी युगल वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई।

दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज और चिराग ने जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन में भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन को 44 मिनट में 21.19, 21.15 से हराया।

वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग और सात्विक ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंग यू सिन और टियो ई यि को 12.21, 21.19, 21.12 से मात दी।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत इससे पहले नवंबर 2019 में हांगकांग सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा।

सात्विक और चिराग छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कार्प से खेलेंगे।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु का सामना चौथी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा।

Check Also

रोहित की एमआई ने दूसरे चलिफायर में बनाई जगह

THE BLAT NEWS: मुंबई। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2023 एलिमिनेटर में …