प्रयागराज: सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया नैनी जेल गेट पर ही धरना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ नैजरनी केंद्रीय कारागार में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट से मिलने के लिए पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस और प्रशासन ने जेल के गेट पर रोक दिया और उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन और सपा के नेताओं में जमकर नोकझोंक हुई। आक्रोशित सपा नेता जेल के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इन्हें गेट से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। माहौल को बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और पीएसी फोर्स मंगा ली गई। सपा के नेता छात्रनेता से मिलने की मांग पर अड़े रहे। बवाल को देखते हुए प्रतिनिधि मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस की वापसी और छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर 1090 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन स्थल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रनेता पर बिना अनुमति के कैंपस में धरना प्रदर्शन करने सहित तमाम आरोप हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गठित कर छात्रनेता से मिलने के लिए नैनी केंद्रीय कारागार भेजा है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रतापगढ़ के सपा विधायक डॉ. आरके पटेल, हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद, मेजा विधायक संदीप पटेल, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, इलाहाबाद विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह टुन्नू, सपा के प्रवक्ता मनोज काका, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव और छात्रनेता आदिल हमजा शामिल है। प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को जेल में बंद छात्रनेता से मिलने के लिए पहुंचा तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। जिसको लेकर पुलिस से सपा नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई। प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए जेल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। हंगामा और नारेबाजी को देखते हुए नैनी, करछना और घूरपुर सहित कई थानों की पुलिस और पीएसपी को मौके पर बुला लिया गया।
नैनी जेल में बंद छात्र नेता अजय सम्राट से मिलने गए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नैनी जेल गेट पर ही पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार किया गया। सपा यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, एमएलसी डॉ मान सिंह यादव, विधायक आर के पटेल, विधायक हाकिम लाल बिंद, मनोज काका, हेमंत, आदिल हमजा, उदय प्रकाश, गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव, राम सुमेर पाल, जगदीश यादव आदि लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …