• रूद्राभिषेक से लोगों के दुखों का होता है निवारण
•सावन के सोमवार को व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
कानपुर देहात संवाददाता। सावन के दिनों इस समय शहरी व ग्रामीण इलाकों में मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना करने भक्त दूर दूर से आ रहे हैं इसी प्रकार कानपुर देहात के डेरापुर तहसील के ग्राम कमालपुर में सोमवार को नर्मदेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम की समाजसेवी अशोक अवस्थी और मनोज अवस्थी द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी करवाया जा रहा हैं।

वहीं पंडित हरगोविंद तिवारी ने मन्दिर से जुड़ी आस्था के बारे में पूछने पर बताया। कि शिवलिंग पर जलाभिषेक तथा भोले बाबा को समर्पित कार्यक्रमों में शामिल होने मात्र से सभी कष्टों का निवारण होता है। पूजा के दौरान लिए गए हमारे संकल्प, हमारी इच्छा के अनुरूप भगवान रुद्र जरूर पूर्ण करते हैं। जब हम वैदिक मंत्रों का जाप करते हैं, तो वह वातावरण में एक बड़े स्तर पर परिवर्तन लाते हैं। इसलिए रुद्राभिषेक युग-युगांतर से हमारे जीवन के भले के लिए आयोजित किए जाते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website