द ब्लाट न्यूज़ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की डेट को बदल दिया गया हैं. अब दोनों टीम के बीच मैच 15 को नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाना हैं. मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं पहले ये मुकाबला नवरात्रि के पहले दिन पड़ रहा था ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से कार्यक्रम में बदलाव की मांग की थी जिसे अब बदलकर 14 अक्टूबर को कर दिया गया हैं. क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है.
ये पहली बार होने जा रहा हैं जब अकेला भारत इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा हैं. इससे पहले भी भारत संयुक्त रूप से विश्व कप की मेजबानी कर चुका हैं. क्रिकेट के इस सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज़ 5 अक्टूबर से होना है.
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान जैसे हाई प्रोफाइल मैच जिसमें लाखों दर्शक स्टेडियम आते हैं ऐसे में सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में एजेंसियाों और पुलिस की आवश्यकता होगी. लेकिन उस दौरान सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस नवरात्री के इंतजामों में लगी होंगी.
The Blat Hindi News & Information Website
