इंदौर: होटल के कमरे में पे्रमी जोड़े ने की आत्महत्या

द ब्लाट न्यूज़ भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पे्रमी जोड़े ने सुसाइड करने का मामला सामने आया है। राजीव गांधी चौराहे के पास एक होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक-युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक-युवती होटल में आकर रुके थे। दो दिन से दरवाजा नहीं खुला तो होटल मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्रेमी जोउ़े की पहचान नंदिनी सोलंकी और राहुल विशाल वर्मा के रूप में हुई है। दोनों अमर पैलेस कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी थी कि 22 जुलाई को एक युवक-युवती ने कमरा किराये पर लिया था, दो दिन से वे कमरे से बाहर नहीं आए। सोमवार सुबह कमरे के पाससे काफी बदबू आने लगी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे में जाकर देखा तो शव बुरी तरह से सड़ चुके थे और दोनों की बॉडी डीकंपोज हो गई थी। थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया के अनुसार, होटल प्राइम 26 के मैनेजर द्वारा थाने में सूचना दी गई कि तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 306 से काफी बदबू आ रही है। जहां शहर के ही रहने वाले राहुल और नंदिनी नाम के युवक-युवती रुके हुए थे।

मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। इस रिश्ते को लेकर दोनों के परिवार के लोग खुश नहीं थे। इस वजह से परिवार से अलग रह रहे थे। हालांकि पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी है। अभी किसी के बयान नहीं हेा पाए हैं। लड़का सिलाई का काम करता था। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। लड़की आर्य समाज की थी। शादी के कुछ दिन तक लड़की ससुराल में रही।

 

 

 

 

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …