द ब्लाट न्यूज़ मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटनाओं और हिंसा के विरोध में इंदौर एनएसयूआई विंग ने सोमवार को खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तक्षशिला कैंपस में जंगी प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं एनएसयूआई ने मांग रखी है कि मणिपुर हिंसा में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ ही जल्द से जल्द मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा लिया जाए। एनएसयूआई द्वारा किए गए इस जंगी प्रदर्शन के पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होने के साथ ही तीखी नोंकझोंक हुई।
एक घंटे से अधिक चले इस प्रदर्शन के दौरान विरोध स्वरूप काले गुब्बारे भी छोड़े गए। युवा कांग्रेस के सरफराज अंसारी ने बताया कि प्रदर्शन के पहले पुलिस ने छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से ठीक व्यवहार नहीं किया इससे नोंकझोंक हुई। वहीं पिछले तीन महीनों से मणिपुर लगातार हिंसा में झुलस रहा है। इसके पीछे वजह मणिपुर सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार है। एनएसयूआई के इंदौर जिला अध्यख रजत पटेल ने बताया कि हमने महिलाओं को बेइज्जत करने वालों को फांसी देने की मांग की है इसके साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा भी जल्द लिया जाए यह मांग रखी है।
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर इंदौर के रीगल चौराहे पर इंदौर कांग्रेस की यूथ इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने हिंसा के विरोध में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया था। रीगल चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में प्ले-कार्ड पकड़े मोदीसरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए थे। प्रदर्शन के दौरान अंत में गांधी जी के चरणों में मोमबत्ती जलाकर इस विरोध का समापन हुआ था।