द ब्लाट न्यूज़ जालौन बंगरा मार्ग स्थित ग्राम रूरा के पास रविवार रात एमपी पुलिस के सिपाही की कार और तेज रफ्तार बाइक में भिड़त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि कार में सवार सिपाही सहित 4 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि कार सवार महिलाओं का इलाज करते हुए उन्हें उरई रेफर कर दिया।
मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के लहार थाने में तैनात विशाल मिश्रा रविवार रात को अपनी पत्नी बच्चे तथा मां को लेकर लहार से अपने पैतृक गांव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कार से जा रहा था। इस दौरान जालौन बंगरा मार्ग स्थित ग्राम रूरा के पास पहुंचे तभी जालौन की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर के बाद बाइक सवार सोनू दोहरे निवासी ग्राम उदोतपुरा कोतवाली जालौन उछलकर झाड़ियों में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार सवार विशाल मिश्रा और उसके परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने घायलों को बाहर निकाला, साथ ही बाइक सवार युवक को और कार सवार महिलाओं को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया, मगर हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही इस हादसे के बारे में लहार थाने में तैनात कांस्टेबल विशाल मिश्रा ने बताया कि सामने से बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी, उन्होंने बाइक सवार को डिपर भी दिया और हॉर्न भी बजाया, जब तक वह कार को साइड में करते, उसने सीधी टक्कर मार दी, जिससे कार के एयरबैग खुल गए नहीं तो उनकी पत्नी और मां को गंभीर चोट आती, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।