द ब्लाट न्यूज़ हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर कोतवाली देहात क्षेत्र के कोर्रिया गांव के पास रविवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच दोस्तों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक है। उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि कार में सवार दोस्तों में किसी का जन्म दिन था, उसी की पार्टी के लिए सभी शाहजहांपुर रोड पर किसी रेस्टोरेंट में जा रहे थे।
कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार निवासी दो दोस्त अरुण कुमार गुप्ता, गोलू गुप्ता व उनके अन्य तीन दोस्त शहर के मोहल्ला कौशलपुरी निवासी राज सिंह और आलू थोक दक्षिणी निवासी हर्ष मिश्रा व भोलू मिश्रा एक कार में सवार होकर शहर से हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर किसी रेस्टोरेंट के लिए निकले थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर कोर्रिया गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पेड़ से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
बताया गया है कि कार किसी वाहन को तेज गति से ओवर टेक करने का प्रयास कर रही थी, इसी बीच सामने डंपर आ जाने से चालक ने कार की दिशा बदल दी। कार अनियंत्रित होकर सीधा पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। यहां अरुण कुमार गुप्ता, गोलू गुप्ता, राज सिंह की मौत हो गई। हर्ष मिश्रा को गंभीर हालत में लखनऊ के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। भोलू मिश्रा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ सिटी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसा तेज गति की वजह से हुआ है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। हालत स्थिर बनी हुई है।