मुंबई। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते स्टारडम का अपना खास मुकाम बना लिया हैं. अक्षय भले ही सफलता की ऊंचाई पर खड़े हैं, लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है. अक्षय कुमार ने एक बार बताया था कि उन्हें सिर्फ स्टंट और एक्शन फिल्मों के लिए ही साइन किया जाता था. इसके अलावा दूसरे रोल दिए ही नहीं जाते थे. उन्हें कई बार रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था. कुछ ऐसा ही उनके साथ आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए भी हुआ था. 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर के साथ पूजा बेदी, दीपक तिजोरी और आयशा जुल्क भी थीं. अक्षय ने भी इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन वह रोल दीपक तिजोरी को मिल गया. दीपक तिजोरी ने बताया था कि वह और अक्षय एक साथ ऑडिशन देने गए थे. ‘अक्षय और मैं दोनों ने ही ऑडिशन दिया और रिजेक्ट हो गए थे. फिल्म 75 फीसदी कंपलीट हो गई थी तब मुझे बुलाया गया था’. इस फिल्म को मंसूर खान ने निर्देशित किया था और नासिर हुसैन ने प्रोड्यूस किया था. क्षय कुमार ने 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इन दिनों अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वानी कपूर और हुमा कुरैशी के साथ उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ रिलीज होने वाली हैं. इसके अलावा ‘रामसेतु’ में जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा संग नजर आएंगे. इसके अलावा मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में भी काम कर रहे हैं. फिल्मों के अलावा अक्षय म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रहे हैं. उनका म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ बेहद पसंद किया जा रहा है
The Blat Hindi News & Information Website