द ब्लाट न्यूज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का अभिवादन कर उनका हालचाल जाना। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। वह विपक्षी नेताओं की बेंच की तरफ़ पहुंचकर उन्होंने गांधी से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा।
गांधी ने भी खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गांधी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे थे। इस बीच तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की भोपाल में आपात लैंडिंग कराई गई।