द ब्लाट न्यूज़ शहर में 19 से 21 जुलाई तक होने वाले जी-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला सोमवार से प्रारम्भ हो गया। अतिथियों का स्वगात एयरपोर्ट पर मालवी परम्परा अनुसार किया जा रहा है। 17 जुलाई को सुबह मॉरिशस, साउथ अफ्रीका से डेलीगेट्स इंदौर आए तो एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वगात हुआ। मॉरिशस से इंदिरा रूगी (परमानेंट सेक्रेटरी) और उनके साथ एक अन्य डेलीगेट्स इंदौर आए।
एयरपोर्ट पर एडीएम अजयदेव शर्मा और आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार ने उन्हें रिसीव किया। इस दौरान उन्हें यहां बनाए गए लाउंज में ले जाया गया और तिलक लगाने के साथ मालवी पगड़ी पहनाकर स्वगात किया गया। वहीं शाम को साउथ अफ्रीका से भी मेहमान आए जिनका इसी तरह गर्मजोशी से स्वगात किया गया।
इसके अलावा इंडोनेशिया, ओमान, आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए आदि देशों से 12 डेलीगेट्स आएंगे। उनका भी इस तरह से स्वागत होगा। फिर उन्हें अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा। दूसरी ओर आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।