इंदौर: सवा घंटे में डेढ़ इंच बरसा पानी

द ब्लाट न्यूज़ सोमवार शाम शहर में लगभग सवा घंटे झमाझम बारिश हुई। जोरदार बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों की सड़कें डूब गई जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह से मौसम खुला था और दोपहर में कुछ समय के लिए धूप भी खिली थी। लेकिन शाम चारब जे अचानक काले बादल छाने लगे।

बादलों का आलम यह था कि शाम 4.49 बजे ही अंधेरा छाने लगा जिसके चलते वाहन चालकों को वाहनों की लाइट ऑन करना पड़ी वहीं रहवासियों और दुकानदारों ने भी लाहट ऑन कर ली। शाम पांच बजे बारिश प्रारंभ हो गई जो कुछ ही क्षण में मूसलाधार में बदल गई। लगभग सवा घंटे तेज बारिश से शहर की अधिकांश सड़कों और क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बन गई।

सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरा होने से वाहन रेंगेने लगे जिससे कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। शहर में अब तक 14.8 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिसमें से 1.6 इंच बारिश गत शाम को हुई है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …