द ब्लाट न्यूज़ नाग अश्विन की प्रोजेक्ट के पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में कमल हासन फिल्म का हिस्सा बने थे तो कहा जा रहा था कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म साबित होगी। इसके साथ ही काफी समय से फिल्म के नाम में होने वाले बदलाव को लेकर भी खबरें आ रही थीं। अब कहा जा रहा है कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का नाम बदलकर कालचक्र रख दिया है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट के का नाम अब कालचक्र हो गया है। अब फिल्म का नाम इसके विषय के अनुरूप एकदम सही है और इसका पौराणिक संबंध भी है। कालचक्र का मतलब समय के पहिए से होता है। इसे सृजन और विनाश के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। सरल शब्दों में कहे तो समय बिताना और भगवान कृष्ण की मदद से कार्य करना भी इसे कहा जा सकता है।
सूत्र के मुताबिक, फिल्म का नाम कुरुक्षेत्र रखे जाने की भी चर्चा है। फिल्म के बारे में मिली जानकारी बताती है कि इसकी कहानी की उत्पत्ति महाभारत से हुई है। ऐसे में कालचक्र निश्चित रूप से उन शीर्षकों में सबसे ऊपर है, जिसे मेकर्स ने बदलने के लिए चुना है। हालांक, नाम बदले जाने से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 20 जुलाई को ऐलान होने के बाद ही पता चलेगा कि इसका नाम क्या रखा गया है।
प्रोजेक्ट के के किरदारों को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आई हैं, लेकिन अभी किसी पर भी मुहर नहीं लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा था कि फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि से प्रेरित होगा। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में प्रभास के कर्ण के अवतार में नजर आने का संकेत भी दिया गया है, वहीं अमिताभ बच्चन के किरदार में अश्वत्थामा से समानता होने की बात कही जा रही है।
फिल्म 20 जुलाई को कॉमिक-कॉन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने के लिए तैयार है। ऐसे में निर्माताओं ने भारतीय दर्शकों को अब तक का सबसे बड़ा सिनेमाई अनुभव देने का वादा किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी तो हासन के साथ उनका मुकाबला होगा। फिल्म में दुलकर सलमान के शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
प्रोजेक्ट के के जरिए वैजयंती मूवीज के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। फिल्म का पहला भाग अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज होगा। फिल्म को हिंदी और तेलुगू में शूट किया जा रहा है, जिसके बाद इसकी डबिंग होगी।