औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले में गेओरई तालुका के गढ़ी में नवोदय विद्यालय के 12 छात्र शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं। रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक के परिवारों में से दो ससदस्य, दो स्टाफ सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इस बीच जिला कलेक्टर रविंद्र जगताप ने विद्यालय प्रशासन की तरफ से उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की है। संक्रमित छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है। जिले कलेक्टर ने सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिवारों की कोरोना संक्रमण की जांच कराने का निर्देश दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website