द ब्लाट न्यूज़ एक खिलाड़ी के सीधे नॉकआउट मुकाबले में प्रतिभाग करने पर हुई आपत्ति के कारण इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की कर्नल एमआर शेरवानी स्मारक सीनियर डिवीजन लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच नहीं हो सका। मैच पर अब एसीए की लीग कमेटी निर्णय लेगी।
केपी कॉलेज मैदान पर रविवार को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज एवं फाफामऊ क्रिकेट क्लब के बीच एसीए की कर्नल एमआर शेरवानी स्मारक सीनियर डिवीजन लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफ़ाइनल मैच निर्धारित था।
मैच से पहले टॉस के दौरान फाफामऊ क्लब के कप्तान ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह पर यह कहते हुए आपत्ति की कि उसने लीग चक्र में कोई भी मैच नहीं खेला है इसलिए उसे सीधे सेमीफ़ाइनल में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अंपायर द्वय अखिलेश त्रिपाठी व धीरज अवस्थी ने फाफामऊ क्लब से अंडर प्रोटेस्ट खेलने को कहा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुए और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज उक्त खिलाड़ी (त्रिपुरेश सिंह) के बगैर खेलने को तैयार नहीं थे।
ऐसे में अंपायर द्वय अखिलेश त्रिपाठी व धीरज अवस्थी ने मैच स्थगित कर दिया। अंपायरों ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट लीग कमेटी को दी है। एसीए संयुक्त संयोजक (प्रशासन) सोमेश्वर पांडेय के अनुसार इस मैच के संदर्भ में अब लीग कमेटी निर्णय लेगी। साथ ही इसी कारण चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब एवं भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब के बीच सोमवार को खेले जाने वाला प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच भी स्थगित कर दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website
