द ब्लाट न्यूज़ बर्फी और लाइफ इन अ मेट्रो जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग बसु अब अपनी फिल्म मेट्रो… इन दिनों को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ऐलान काफी समय पहले हो चुका है। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत यह पहले इसी साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव हो गया है। मेकर्स की ओर से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर इसकी रिलीज डेट में हुए बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, बसु की फिल्म मेट्रो… इन दिनों को नई रिलीज डेट मिल गई है और अब यह अगले साल गुड फ्राइडे यानी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सारा और आदित्य के अलावा नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख नजर शामिल हैं।
मेट्रो… इन दिनों का संगीत प्रीतम तैयार कर रहे हैं, जो 2007 में आई लाइफ इन अ मेट्रो को भी संगीत दे चुके हैं। लाइफ इन अ मेट्रो में कंगना रनौत, शाइनी आहूजा, शिल्पा शेट्टी, धर्मेंद्र, इरफान खान और के के मेनन अहम भूमिका में नजर आए थे। टी-सीरीज और बसु के प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानियों को दिखाएगी। इस फिल्म के जरिए अनुराग और आदित्य लूडो के बाद दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म के बारे में बसु ने कहा था, यह लोगों की कहानी है और लोगों के लिए है। मुझे एक बार फिर से भूषण के साथ काम करने की खुशी है। मैं सभी अद्भुत कलाकारों के साथ काम करने के लिए भी खुश हूं। भूषण ने कहा था, अनुराग दादा के साथ काम करना मेरी लिए एक ट्रीट की तरह है। हम साथ में काम करने के लिए उत्साहित हैं। प्रीतम का संगीत फिल्म की कहानी में जान फूंक देगा।
बसु कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 लेकर आने वाले हैं, जिसके लिए फिलहाल अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक के साथ नई अभिनेत्री को लॉन्च किया जाएगा। सारा हाल ही में जरा हटके जरा बचके में नजर आई हैं तो अब वह ऐ वतन मेरे वतन में दिखाई देंगी, वहीं फातिमा सैम बहादुर का हिस्सा हैं। इसके अलावा अनुपम इमरजेंसी और द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे।