नई दिल्ली: टमाटर की कीमतों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, 200 रुपए प्रति किलो पहुंचे दाम

द ब्लाट न्यूज़ देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब और हरियाणा तक में टमाटर की कीमतों में रॉकेट की रफ्तार से दाम बढ़े हैं। टमाटर के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे है। देश में 200 रुपये से ज्यादा टमाटर के दाम हो चुके हैं। वहीं कई शहरों में आने वाले दिनों में हो सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के अनुसार बठिंडा में टमाटर की कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं।

वहीं दूसरी ओर बरनाला में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। दूसरी ओर देश के कई शहर ऐसे भी हैं, जहां पर टमाटर के दाम 150 रुपये के पार चल रहे हैं। धर्मशाला, मैनपुरी, रायसेन, धरनी, झलावार, साहिबगंज और श्रीमुक्तसर साहिब में टमाटर 160 रुपये तो होशियापुर में 158 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। लखिमपुर खिरी में टमाटर की कीमत 180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। बस्ती में 153 रुपये, गौतमबुद्ध नगर, सिंग्रोली, और फिरोजाबाद में 150 रुपये, बारन में 155 रुपये पहुंच गए हैं।

जानकारों की मानें तो मौसम की वजह से टमाटर की कीमत 250 रुपये के पार भी जा सकती है। कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार देश में टमाटर के औसत दाम 108 रुपये पर पहुंच गए हैं। देश भर में बरसात की वजह से सप्लाई रुकी हुई हैं और प्रोडक्शन कम हुआ है। जिसकी वजह से कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …