द ब्लाट न्यूज़ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार बुधवार को विकास भवन के सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने एवं कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के कार्य को अभियान चलाकर कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने वेलनेस सेंटर के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं क्रियाशील वेलनेस सेंटरों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संतोष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीरज कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी चंद्र प्रकाश मोहरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी जिला कृषि अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।