सिडनी: सिडनी में छह कारों की टक्कर में पांच लोग घायल

द ब्लाट न्यूज़  ऑस्ट्रेलियाई में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत के सिडनी शहर में बीती रात के दौरान कई वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये है। एनएसडब्ल्यू प्रांत की पुलिस ने बुधवार को बताया कि कल स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.50 बजे छह कारों की दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद लिवरपूल रोड, स्ट्रैथफ़ील्ड में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों का अस्पताल ले जाये जाने से पहले पैरामेडिक्स ने घटनास्थल पर ही इलाज किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक 22 वर्षीय व्यक्ति को घटनास्थल पर गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले जाया गया। उन पर मालिक की सहमति के बिना वाहन चलाने, रोकने और सहायता प्रदान करने में विफल रहने, मोटर वाहन के प्रभारी से दुर्व्यवहार कर चोट पहुंचाने के पांच मामले और प्रतिबंधित दवा रखने का आरोप हैं। पुलिस दुर्घटना जांच कर रही।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …