द ब्लाट न्यूज़ शहर में सावन महीने के पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। उपवास रखकर लोगों ने शिवजी की पूजा-अर्चना की। सुबह छह बजे से शिवालयों में अभिषेक शुरु हो गए। मंदिरों में भोलेनाथ का फूलों से श्रंंृगार किया गया। सुबह मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए और जल अर्पण कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
कायस्थपुरा श्री बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर का मथुरा के मोंगरे के फूलों से श्रृंगार किया गया। सात प्रकार के फूलों से गर्भ गृह में रंगोली बनाई गई। मंदिर में मुरली वाला ग्रुप के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों द्वारा भगवान शिव को जल, दूध, घी, शक्कर, शहद, गंजाजल आदि से स्नान करा कर अभिषेक किया गया।
अभिषेक के पश्चात बेल पत्र, समी पत्र, दुर्वा, कुश, कमल, नीलकमल, अकोवा, मदार, जंबाफूल, कनेर, राई, फूल आदि भगवान को अर्पित किए गए। श्रृंगा र का दर्शन लाइव प्रसारण भी इंटरनेट पर किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website
