प्रयागराज में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य शुरू

द ब्लाट न्यूज़ उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा या रोजगार से जोड़ने के  साथ – साथ खेलों के लिए उन्हें   प्रोत्साहित करने में भी योगी सरकार संकल्पित है। एकेडमिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के शहर के नाम से जाने जाने वाले  प्रयागराज शहर को योगी सरकार खेलों के हब के रूम में विकसित कर रही है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण इसी का एक हिस्सा है।

प्रयागराज में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए अब खिलाड़ियों को शहर के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यूपी के सीएम योगी ने अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर में जिस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का वायदा किया था वह अब हकीकत में धरातल में उतर रहा है। मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त के मुताबिक़ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से इसका निर्माण कराया जा रहा है जिसमे ₹30 करोड़ की लागत आयेगी। इसके टेंडर भी हो चुके हैं। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, जूडो, ताइक्वांडो, बैडमिंटन आदि खेलों के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोर्ट बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इसमें बहुउद्देशीय हॉल भी बनाये जायेंगे।
प्रयागराज शहर को सरकार की तरफ से  2 नए बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण की सौगात मिली है। इसमें एक बैडमिंटन कोर्ट  यूपी लोक सेवा आयोग परिसर में तथा दूसरा मदन मोहन मालवीय पार्क में बनाया जा रहा है। डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री के मुताबिक  जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा इनके निर्माण की मंजूरी मिल गई  है। अगस्त के महीने से इनका निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।  इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का  मंच देने के लिए जिले में नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाएगा। स्टेडियम में खेल उपकरणों की कमी नहीं होने दी जायेगी।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …