कुशीनगर: वाहन चोरी गैंग का खुलासा, चोरी की 19 मोटरसाइकिल बरामद, चार गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ कुशीनगर जनपद की पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार वाहन चोर को दबोचने में कामयाब रही। पुलिस इन चारों के पास से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें व दो अवैध असलहा, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन व नगदी बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस, थाना कोतवाली पड़रौना, साईबर सेल जनपद कुशीनगर, स्वाट व  सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत बंजारीपट्टी नहर पुलिया के पास से चार अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया। तथा उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा 315 बोर, आठ जिंदा कारतूस 315 बोर व अपराध में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन तथा चोरी के वाहन विक्रय से प्राप्त 10000/- नगद (कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 16 लाख रुपये) की बरामद की गयी है। बरामद वाहनों के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तों में शमसेर पुत्र तुफानी उर्फ कमरुद्दीन निवासी सौरहा खुर्द टोला चरिघरवा थाना नेबुआ नौरंगिया, कमलेश उर्फ विट्ठल सिंह पुत्र सुखल सिंह निवासी धरनी पट्टी थाना हनुमानगंज, मनोज कुमार पुत्र सुग्रीम प्रसाद निवासी मदनपुर सुकरौली थाना खड्डा व क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र रब्बिल निवासी सौरहा बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया शामिल है। अभियुक्त समशेर पर विभिन्न थाने में एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत है। कमलेश उर्फ विठ्ठल पर आठ, मनोज पर चार, क्यामुद्दी पर चार अपराधिक मुकदमें दर्ज है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …