(रिपोर्टर) अजय कुमार
द ब्लाट न्यूज़ थाना खैर क्षेत्र के गांव नगला अस्सु में 9 वर्ष पहले बेटी की शादी में उधार दिए पैसे वापस मांगने पर उधार रुपये लेने वाले लोगों ने पीड़ित को अपने घर पर पंचायत करने का फरमान जारी कर दिया।जहां उधार पैसे वापस देने को लेकर हुई इस पंचायत में 9 वर्ष पहले अपनी बेटी की शादी में उधार पैसे लेने वाले दबंग लोगों ने भरी पंचायत में 40 वर्षीय पीड़ित को उसके उधार के 60 हजार रुपए देने से साफ इंकार कर दिया और पंचायत खत्म होने पर उक्त दबंग लोगों ने उधार रुपए देने वाले पीड़ित को अपने घर बुलाकर मारपीट की ओर जबर्दस्ती जहर पिलाते हुए उसके मुंह में जहर डालकर मौत के घाट उतार दिया। उधार रुपए वापस देने को लेकर गांव में हुई पंचायत और पंचायत के बाद दबंग लोगों द्वारा उधार रुपए देने वाले पीड़ित को अपने घर बुलाकर जहर पिलाकर मौत के घाट उतारे जाने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर परिवार के लोगों से जानकारी करते हुए मृतक के शव का पंचायत नामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर उसके पति से उधार रुपये लेने वाले दबंग लोगों द्वारा रुपए वापस देने को लेकर गांव के अंदर हुई पंचायत के बाद रुपये देने से मना करते हुए उसके पति के मुंह में जबरन जहर देकर हत्या करने के मामले में राकेश सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। थाने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश शुरू करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव नंगला अस्सु निवासी मृतक राजू उर्फ राजकुमार की पत्नी राधा देवी द्वारा खैर थाने पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति राजू उर्फ राजकुमार से उसके ही गांव के राकेश पुत्र हरी सिंह ने 9 वर्ष पहले बेटी की शादी करने के लिए 60 हजार रुपये उधार लिए थे। जब भी उसका पति राकेश सिंह उधार के पैसे मांगता तो दबंग राकेश टालमटोल कर देता था। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के साथ हुई घटना 26 जुलाई 2023 गुरुवार की है। जब उसका पति राजू पड़ोसी राकेश के घर पर अपने उधार के रुपए वापस मांगने गया। जहां राकेश और उसके परिजनों ने उधार के रुपए वापस देने को लेकर अपने घर पर आसपास के गांवों और गांव के लोगो को साथ लेकर पंचायत किए जाने का उसके पति को फरमान सुना दिया। जिस पर राकेश ने नजदीकी ग्रामों के लोगों के संग अपने घर पर आसपास के घरों के लोगों के साथ पंचायत की।जिस पंचायत में लोग 60 हजार रुपये उधार देने वाले उसके पति राजू को भी लेकर पहुंचे। इस पंचायत में उसके पति से उधार लिए लेने वाले राकेश कुमार पुत्र हरि सिंह ने भरी पंचायत में रुपए देने से मना करते हुए साफ इनकार कर दिया।
आरोप है कि पंचायत में उधार के पैसे वापस देने से मना किए जाने के बाद पंचायत में मौजूद लोग पंचायत को छोड़कर अपने अपने घरों को चले गए।इस दौरान पंचायत खत्म होने के बाद कान्हा उर्फ दुर्गेश कुमार पुत्र राकेश कुमार पंचायत कर अपने घर वापस लौट कर जा रहे उसके पति राजू को बुलाकर अपने साथ अपने घर ले गया। जहां पहले से मौजूद राकेश कुमार, बेटा दुर्गेश कुमार पत्नी मालती देवी सहित उसके परिवार के लोगों ने उसके पति को अपने घर में पहुंचते ही पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसके मुंह में जबरन जहर डालते हुए जहर की पूरी बोतल उसके मुंह में उड़ेल दी। रुपए देने से मना करने वाले दबंग लोगों के द्वारा उसके पति को अपने घर के अंदर बुलाकर मारपीट और जहर पिलाने की सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा उसके जेठ उधल सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही जेठ दबंग राकेश के घर मौके पर पहुंचा तो उसके भाई राजू को जबरन जहर पिलाए जाने के बाद जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। जबरन जहर पिलाए जाने के बाद अपने भाई को जमीन पर तड़पता हुआ देख उसने अपने चचेरे भाई राजकुमार को आवाज दी। लेकिन जहर का असर शरीर में फैलने के चलते उसका पति बोल ना सका। इसकी सूचना उसके द्वारा परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जहर पीने के बाद गंभीर हालत में राकेश के मकान की छत पर पड़े उसके पति राजू को छत से उतार कर नीचे लाया गया। जिसके बाद उसने अपने पति राजू की हालत को गंभीर देखते हुए गाड़ी मौके पर बुलाने के लिए फोन किया। तो इस दौरान गंभीर हालत में उसका “पति राजू चीख चीख कर चिल्ला रहा था कि उससे उधार रुपये लेने वाले राकेश और उसके परिवार के लोगों ने उसे जहर पिलाया है” गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए सीएचसी खैर ले गए। जहां उसके पति की हालत को गंभीर देखते हो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
उधार के पैसे मांगने के बदले पंचायत के बाद गांव के ही राकेश ओर उसके परिवार के लोगों द्वारा उसके पति को धोखे से अपने घर बुलाकर मुंह में जबरन जहर डालकर मौत की नींद सुलाने वाले हत्यारों के खिलाफ मृतक की पत्नी राधा देवी ने थाने पहुंचकर राकेश सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल उधार के 60 हजार रुपये मांगने पर उसके पति के मुंह में जबरन जहर डालकर मौत की नींद सुलाने वाले राकेश सहित 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
वही इस मामले पर क्षेत्राधिकारी खेर का कहना है कि थाना खैर क्षेत्र के गांव नंगला अस्सु से 6 जुलाई की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली की एक 40 वर्षीय व्यक्ति राजकुमार की जहर खाने से मृत्यु हो गई है।इस सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।