नई दिल्ली: टिवटर की छुट्टी! मेटा का थे्रड ऐप लॉन्च, 100 से ज्यादा देशों में होगा इस्तेमाल

द ब्लाट न्यूज़ लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने नए टेक्स्ट बेस्ड कनवर्सेशन ऐप थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप में यूजर्स को ट्विटर जैसा इंटरफेस और फीचर्स मिलेंगे और वे इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से साइन-अप या लॉगिन कर पाएंगे। टिवटर ऐप सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गई है और एलन मस्क की सोशल मीडिया साइट ञ्ज2द्बह्लह्लद्गह्म् को इससे सीधी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि थ्रेड्स का इस्तेमाल 100 से ज्यादा देशों में किया जा सकेगा।

ऐप पर मेटा लंबे वक्त से काम कर रही थी और अब इसे सभी यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म्स पर लाइव कर दिया गया है। साथ ही इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स को लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है और वे इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ही इसे सेटअप कर सकते हैं। ऐप का इंटरफेस इंस्टाग्राम से प्रेरित है और फीचर्स काफी हद तक ट्विटर जैसे हैं। नई ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां से सीधे इसे डाउनलोड किया जा सकता है। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर सर्च विंडो में सर्च करने के बाद आपको ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। इनमें से डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप का आइकन साइन जैसा है और इसे इंस्टाग्राम ने डिवेलप किया है।

ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपेन करते ही आपको इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन का विकल्प दिया जाएगा। अगर आप फोन में पहले ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो सिंगल टैप और अप्रूवल के बाद लॉगिन हो जाएगा और प्रोफाइल सेटअप करने को कहा जाएगा। आप चाहें तो प्रोफाइल बायो और लिंक्स जैसी जानकारी इंस्टाग्राम से ही इंपोर्ट कर सकते हैं। आखिरी में टैप करने के बाद आप इसका इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे।

एलन मस्क की ओर से खरीदे जाने के बाद से ट्विटर में कई बदलाव किए गए हैं, जो यूजर्स को पसंद नहीं आ रहे। हाल ही में यह लिमिट तय कर दी गई है कि यूजर्स रोजाना कितने ट्वीट्स देख सकते हैं और बिना लॉगिन किए ट्वीट्स देखने का विकल्प भी खत्म कर दिया गया है। ऐसे में ऐप नया विकल्प बन सकती है और इसपर भी किसी थ्रेड को रीशेयर, लाइक या शेयर करने का विकल्प दिया गया है और यूजर्स उन्हें लाइक भी कर सकते हैं।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …