बिजली के बिलों से परेशान है जनता : कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य में उपभोक्ताओं को भारीभरकम बिजली बिल दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस वजह से आम जनता परेशान है। कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने 2019 में 100 यूनिट बिजली 100 रुपयों में देने का फैसला लिया था। लेकिन अब बिजली महंगी कर दी गयी है और इससे जनता परेशान है। श्री कमलनाथ ने राज्य सरकार से मांग की है कि जनता को 100 रुपए में ही 100 यूनिट बिजली दी जाए।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …