
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तालिबान के मामले में आज फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘आप इस खबर पर चुप क्यों हैं? क्या साहब से संदेश नहीं आया? भाजपामोदीशाह सरकार तालिबान के साथ चर्चा कर रही है। इमरान खान साहब भी तालिबान पर मेहरबान हैं। लगता है भाजपा, मोदी, शाह व इमरान खान अफगानिस्तान की चुनी सरकार को मदद ना कर, तालिबान का रास्ता साफ कर रहे हैं।’ कुछ समय पहले भी श्री सिंह ने तालिबान के मुद्दे को उठाते हुए ट्वीट किए थे।
The Blat Hindi News & Information Website