द ब्लाट न्यूज़ विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत की दो दिवसीय प्रान्त बैठक ब्यावरा में सम्पन्न हुई। उद्घाटन सत्र में मनोज वर्मा क्षेत्र संगठन मंत्री ने कहा कि विहिप का कार्य मम मंत्र समानता, घरवासी से ही प्रारंभ हुआ, धर्मप्रसार के कार्य कोबढऩा है, राष्ट्र के स्वाभिमान का जागरण हिन्दू का मंदिर से जुड़ाव बड़े एवं सृष्टि पूर्ति वर्ष की लक्ष्य तय करना है। हम हिन्दू हैं गर्व के साथ कहते हैं हमें विघटन रोकना है, लवजिहाद ना हो ऐसी येाजना बनाना है। संस्कार के माध्यम से नैतिक शिक्षा देंगे रामायण, महाभारत, गीता की शिक्षा की योजना है। संस्कार सभी के लिये ऐसी योजना बने। हमारा मंदिर आदर्श मंदिर हो, हिन्दू परिवार व्यवस्था पर हो चहुं तरफा प्रहारों तथा बढ़ती लव जिहाद व धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एक व्यापक कार्य योजना बनी।
इसके अंतर्गत बजरंग दल आगामी नौ सितम्बर से 17 सितम्बर के बीच प्रान्त में दो रथ से शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगी। इन यात्राओं के माध्यम से प्रान्त के हर कोने में रहने वाले हिन्दुआं को संगतठित कर उन्हें इन समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा। सम्पन्न सत्र में विनायक राव देशपांडे केंद्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि हिन्दू परिवार व्यवस्था पर कुछ दशकों में हमारी सुदृढ़ परिवार व्यवस्था पर मनोरंजन जगत, वामपंथी शिक्षाविदों व न्यायालयों के कुछ निर्णयों तथा भौतिकता वादी व भोगवादी मानसिकता ने गहरे आघात किए हैं। बच्चों में संस्कारों का अभाव युवा पीढ़ी की स्वच्छंदता और वृद्धों की दुरावस्था के मूल में परिवार व्यवस्था का क्षरण है।
विनायक ने कहा हम सरकारों से अनुरोध करते हैं कि शिक्षा नीति बनाने से लेकर परिवार सम्बन्धी कानूनों का निर्माण करतेसमय इस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना रचनात्मक योगदान दें। हिन्दू परिवार एकल परिवारों में रहने को बाध्य व्यक्तियों को भी नियमित अंतराल पर अपने मूल परिवार सेसंपर्क, पूर्वजों के स्थनोंसे जुड़ा, पाविारिक सहभेाज, कुटुंब एकीकतरण, सामूहिक भोजन, दान, सेवा कार्य, उत्सव, तीर्थाटन, मातृभाषा का प्रयोग, स्वदेदशी का आग्रह इत्यादि पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। बजरंग दल मध्यभारत में शौर्य जागरण यात्राएं प्रान्त में नौ सितम्बर से 17 सितम्बर तक रहेगा, दो रथ प्रान्त में निकलेंगेे, एक रथ मुरैना से क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल की जन्मस्थली से एवं एक रथ सूर्यपुत्री मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई से प्रारंभ होकर प्रान्त के प्रत्येक प्रखंड से होता हुआ 17 सितम्बर को भोपाल आएगा।