अलीगढ़: असपा चीफ चंद्रशेखर को सरकार से जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग

द ब्लाट न्यूज़ उत्तर प्रदेश में बुधवार को आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आजाद पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद अलीगढ़ में भी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। जिसके बाद आक्रोशित पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर सड़कों पर उतर आए और आजाद समाज पार्टी के मुखिया पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे।

 

 

जहां डीएम के अधीनस्थ अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद जेड सुरक्षा श्रेणी की मांग की गई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जानलेवा हमले के बाद भी चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता चीफ का इशारा मिलते ही सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। वहीं गोली चलाने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो पार्टी के कार्यकर्ता चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले लोगों को पकड़कर खुद सजा देगी।

वही असपा चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के इस पूरे मामले पर अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए पहुंचे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की घोर निंदनीय घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि दलितों ओर गरीब तबके के लोगों की आवाज बनकर उभरे चंद्रशेखर के द्वारा देश के कोने कोने में पहुंचकर दबे कुचले लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पीड़ितों की आवाज बुलंद की जा रही हैं। आरोप है कि यही बात प्रदेश की सरकार को यह बात हजम नहीं हो रही है। यही कारण है कि आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार की देर शाम जान-बूझकर जानलेवा हमला कराते हुए खत्म करने की कोशिश की गई है। जिससे कि वह गरीब दबे कुचले लोगों की आवाज को देश के सामने उजागर ना कर सके।

इसके साथ ही उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम जिलाधिकारी के अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा गया है। राष्ट्रपति के नाम सोकर के ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को जेड सुरक्षा की श्रेणी सरकार द्वारा दिए जाने की मांग की गई है इसके साथ ही गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने घायल चीफ चंद्रशेखर आजाद को जेड सुरक्षा की श्रेणी प्रदान नहीं की गई तो पार्टी के चीफ का इशारा मिलते ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

वही आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि चंद्रशेखर आजाद को जेड सुरक्षा की श्रेणी प्रदान की जाए। अगर सरकार के द्वारा चंद्रशेखर आजाद को हमले के बाद भी जेड सुरक्षा की श्रेणी प्रदान नहीं की जाती है तो पार्टी के चीफ का निर्देश मिलते ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता अपने चीफ को सुरक्षा प्रदान किए जाने को लेकर वह लोग सड़कों पर उतर कर सड़क जाम करते हुए भूख हड़ताल करेंगे।

वही डीएम के अधीनस्थ अधिकारी का कहना है कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम उन्हें सौंपा है। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर ज्ञापन दिया।जिस ज्ञापन को उनके माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …