द ब्लाट न्यूज़ इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की अवैध कॉलोनियों को वैध करने में आईडीए की स्कीम लगी होने की समस्या दूर करने के लिए स्कीमों को छोडऩे का निर्णय लिया है। अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने इसके लिए सोमवार को आईडीए अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर पता लगाएं कि आईडीए की स्कीम शहर के कौन से क्षेत्रों में लगी हुई है, जिसमें कोई अवैध कॉलोनी बस गई है। ऐसे सभी कॉलोनियों से आईडीए स्कीम हटाएगा।
आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि इंदौर में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियां बसी हुई हैं। आईडीए की स्कीम नोटिफाइड होने के कारण यह स्कीम वैध होने की प्रक्रिया के बाहर हो जाती है, लेकिन आगामी समय में ऐसा नहीं हो इसके लिए आईडीए अपनी स्कीमों को डि-नोटिफाइड करने हेतु प्रक्रिया शुरु कर दी है।
इसके लिए भू-अर्जन और नगर नियोजन विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि वे इन स्कीमों की सूची बनाएं जहां विकास आईडीए ने नहीं किए हैं।