प्रयागराज: मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद की जमानत मंजूर

द ब्लाट न्यूज़ माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अनवर को जबरन जमीन कब्जाने के आरोप में जमानत दे दी है। मुख्तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गाजीपुर की जेल में बंद है।

 

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3 जनवरी 2023 को भी अनवर की गैंगस्टर केस में जमानत मंजूर की थी। हाईकोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया था। 31 जनवरी 2022 को मऊ के दक्षिण टोला थाने में अनवर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई थी।
मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद के खिलाफ मसूद ने गाजीपुर कोतवाली में 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था।
अनवर पर विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जबरन कब्जे का आरोप लगा था। इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 386 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी इस मुकदमे में अभियुक्त हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस एसएएच रिजवी की सिंगल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अनवर की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …