The Blat News, Orai जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से डंपर टकरा गया जिससे डंपर ड्राइवर की मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह जालौन थाना क्षेत्र के 202 किलोमीटर पर झांसी से इटावा की ओर जा रहे गिट्टी डालकर डंपर ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले डंफर के परखच्चे उड़ गए वही केबिन में फंस कर ड्राइवर व क्लीनर बुरी तरह घायल हो गए। हादसा होते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर व क्लीनर को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं क्लीनर की हालत गंभीर होने के चलते उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दोनों की पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।