द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश कांग्रस के उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयेाग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित करने और मतदाता पुनरीक्षण कार्य की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, जिसके अनुसार 23 जून तक घर-घर जाकर बीएलओ को मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य करना नियत किया गया है, लेकिन खेद है कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा नहीं कराया गया है और न ही उनके द्वारा मतदाता सूचवी कार्य के संबंध मेंराजनीतिक दलों से बीएलओ को सूचित किया गया है और न ही उनका सहयोग लिया गया है।
इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न ही नहीं हुआ है एवं भाजपा नेताओं के दबाव में मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा अपने स्तर पर बिना बीएलओ की जानकारी के ही मतदाता सूचियों में बड़े स्तर पर अनियमितताएं की गई और प्रदेश भर में हजारों की संख्या में फर्जी (अपात्र) मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोडऩे एवं हटाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके संबंध में पूर्व में निर्वाचन आयोग को कांग्रेस पार्टी द्वारा शिकायतें की गई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website
