कानपुर देहात में नाचने को लेकर हुऐ विवाद को लेकर लड़की पक्ष और बारातियों में हुआ विवाद

कानपुर देहात, संवाददाता। शादी में बारातियों द्वारा लाए हुए डीजे बारातियों में डांस करने को लेकर हुआ विवाद। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हुई मारपीट बारातियों पक्ष ने बताया कि तकरीबन दो दर्जन लोगों ने किया हमला मारपीट कर किया घायल वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मामला सिकंदरा तहसील क्षेत्र के थाना मंगलपुर के गांव गहिलापुर का है। जहां पर बीती रात पदमपुर गांव से अखिलेश अपनी बारात लेकर आया हुआ था। बारात अपने निर्धारित समय से पहुंच गई थी और द्वारचार को जा रही थी उसी समय डीजे बज रहा था वही डीजे में डांस हो रहा था। इसी दरमियान जबरदस्ती डांस करने के लिए लड़की पक्ष के लोग घुस आए और डांस करने लगे। लड़के पक्ष के लोगों को जब मना किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लड़की पक्ष वाले तरफ से तकरीबन दो दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट करने लगे मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर भिजवाया। वहीं थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है एक वीडियो विवरण मिला है जिसमें मारपीट हो रही है। वीडियो के आधार और प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यवाही की जाएगी

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …