लाहिड़ी बारबासोल चैंपियनशिप में संयुक्त 10वें स्थान पर

निकलसविले (अमेरिका) । ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने बारबासोल चैंपियनशिप में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर 2022 के लिये पीजीए टूर कार्ड हासिल करने के अपने प्रयासों को मजबूती प्रदान की। पहले दौर के आखिर में डबल बोगी करने वाले लाहिड़ी ने दूसरे दौर के अंतिम होल में 28 फुट से बर्डी जमायी। इस 34 वर्षीय गोल्फर का दो दिन का योग नौ अंडर 135 है और वह संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं। लाहिड़ी शीर्ष पर चल रहे जेटी पोस्टन से चार शॉट पीछे है। पोस्टन ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला और उनका दो दिन का योग 13 अंडर 131 है। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मैंने कल और आज दोनों दिन अच्छा खेल दिखाया। दुर्भाग्य से कल मेरा अंत अच्छा नहीं रहा लेकिन मुझे लगता है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।’’ यह भारतीय गोल्फर अगले सप्ताह तोक्यो ओलंपिक में भाग लेगा जिसके कारण वह 3एम ओपन में भाग नहीं ले पाएगा। लाहिड़ी को फेडएक्स कप तालिका में शीर्ष 125 में जगह बनाने के लिये बारकुडा चैंपियनशिप और विंडहैम चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इससे उन्हें पीजीए टूर के अगले सत्र के लिये कार्ड हासिल करने में भी मदद मिलेगी। लाहिड़ी 2016 से पीजीए टूर में खेल रहे हैं।

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …