फिल्म द आर्चीज का नया पोस्टर जारी, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

द ब्लाट न्यूज़ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। इन स्टारकिड्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अब निर्माताओं ने फिल्म द आर्चीज का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सभी कलाकार बेहद अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

 

 

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर द आर्चीज का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, दिल थाम के बैठें क्योंकि द आर्चीज जल्द ही एक्शन में आएगी। फिल्म द आर्चीज भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि दिखेगी। इसकी कहानी किशोरों (टीनेज) पर है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। वो इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज के लिए काम कर चुकी हैं।

इस पोस्टर में जहां अगस्त्य नंदा के बगल में शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना पोज देती हुई दिखीं तो वहीं बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर डिफरेंट हेयर कलर किए हुए पोस्टर में नीचे बैठी नजर आईं. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर कर खुशी कपूर ने ऐलान कर दिया कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हालांकि रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया।

इस पोस्टर में खुशी कपूर काफी डिफरेंट लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बालों को शॉर्ट किया हुआ है और डिफरेंट हेयर कलर भी यूज किया। वहीं प्रिटेंड ओपन शर्ट पहने वो मुस्कुराते हुए दिखाई दीं। इस फिल्म को लेकर खुशी कपूर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं जिसकी वजह खुशी का बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करना है। जहां एक ओर खुशी कपूर इस पोस्टर में डिफरेंट लुक में नजर आई तो वहीं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना लाइमलाइट खींचती दिखीं.सुहाना इसमें डार्क पर्पल कलर का फुल स्लीव टॉप पहने हुई हैं और उनके बगल में अगस्त्य नंदा पोज देते हुए नजर आए। ये दोनों इस फोटो में इस वजह से भी ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इस पोस्ट को खुशी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- मिलिए आर्चीज गैंग से…जल्द ही आ रहा है नेटफ्लिक्स पर। खुशी ने जैसे ही इस फिल्म के पोस्टर को शेयर किया तो अंशुला कपूर और महीप कपूर ने हार्ट वाला आइकन शेयर किया। आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ।

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …