द ब्लाट न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सुरक्षा विहार कॉलोनी में एक सिपाही ओर उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के चलते मामूली कहासुनी हो गई और सिपाही की पत्नी मामूली कहासुनी के चलते अपने पति को घर पर अकेला छोड़ बच्चों के साथ आगरा चली गई। पत्नी के बच्चों समेत आगरा जाने की ये बात सिपाही पति को नागवार गुजर गई और उसने पारिवारिक विवाद के चलते फ्लैट नंबर 97 के कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर मौत को गले लगाते हुए आत्महत्या कर ली।
सिपाही के फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते हेड कांस्टेबल ने घातक कदम उठाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है फांसी के फंदे पर लटक का मौत को गले लगा कर आत्महत्या करने वाला सिपाही रणवीर सिंह बन्नादेवी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। जिसके चलते वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुरक्षा विहार कॉलोनी में बने सरकारी आवास मकान नंबर 97 में रह रहा था।जबकि मृतक हेड कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह आगरा जनपद के थाना किरावली के पूरामना गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि देर रात हेड कांस्टेबल ने कमरा बंद करके पंखे पर फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
वही, बन्नादेवी क्षेत्र में ही गार्ड की नौकरी कर रहे मोहम्मद गुलफाम से श्वेता नाम की कथित महिला कांस्टेबल द्वारा पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया. श्वेता ने खुद अपना मोबाइल बंद होने की बात कही. इस दौरान मोहम्मद गुलफाम ने अपने फोन नंबर से पुलिस पीआरवी को सूचना दी. रणवीर सिंह करीब 2 वर्ष से डीसीआरबी कार्यालय अलीगढ़ में नियुक्त था. जो परिवार सहित अपने सरकारी आवास में रहता था. 8 दिन पूर्व ही इनकी पत्नी तथा एक बेटा और एक बेटी अपने मायके चले गये।
वहीं इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने का कहना है कि हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह अपने आवास पर अकेले थे. पुलिस को आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई. पत्नी और बच्चे अपने मायके आगरा गए हुए .थे वही, सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुँच मुआयना किया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पड़ोसियों से बातचीत करने पर मामला पारिवारिक विवाद के चलते सामने आया है. क्षेत्र अधिकारी द्वितीय ने बताया कि घटना को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार द्वारा घटना पर शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना प्रकट की गई है . शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वही घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई है. हेड कांस्टेबल के परिजन मोर्चरी पर आ गए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website
