पुलिस ने बीस किलो गोमांस सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए 

सिकंदरा,कानपुर देहात। अमराहट थाना क्षेत्र के औरैया कानपुर नेशनल हाईवे स्थित महतौली गांव के समीप देर रात थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक स्कूटी पर करीब 20 किलो गोमांस लेकर जा रहे दो गोकशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया कानपुर नेशनल हाईवे बीते कई वर्षों से पशुओं की तस्करी के लिए सुगम मार्ग बना हुआ है। जहां पर आए दिन पशुओं से भरे वाहन गुजरते रहते हैं। थाना अध्यक्ष अमराहट जीतमल सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना पर नेशनल हाईवे स्थित महतौली गांव के समीप जा रहे स्कूटी सवार अलतीशाम पुत्र रहमत अली निवासी रहमत नगर एक मीनार मस्जिद शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव व रोहित कुमार गौतम पुत्र सभाजीत गौतम निवासी मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा थाना रायपुरवा जनपद कानपुर नगर को करीब 20 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी वाहन को सीज कर दिया गया है। तथा अभियुक्तों के पास से बरामद मांस को परीक्षण हेतु आगरा लेबोरेटरी भेजा गया है।