द ब्लाट न्यूज़ ईगल आई शूटिंग अकादमी प्रयागराज ने 20वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पांच पदक अपने नाम किया।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चन्देल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में 1 से 6 जून तक आयोजित चैंपियनशिप में मंजू सिंह ने 22 बोर फ्री राइफल प्रोन एवं 22 बोर 50 मीटर 3 पोजीशन वर्ग मे एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा 22 बोर स्टैण्डर्ड पिस्टल स्पर्धा में महेंद्र यादव, उमेश यादव एवं रवि कश्यप ने एक-एक कांस्य पदक जीता।
अकादमी से पांच निशानेबाजों ने 50 मीटर स्पर्धा में प्रतिभाग किया था जिसमें सभी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अगले माह जुलाई में होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में अकादमी के तकरीबन 40 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। अकादमी से पिछले तीन वर्षों में 116 बच्चे नेशनल खेल चुके हैं और प्रत्येक वर्ष 40 से 50 बच्चे नेशनल खेलते है जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। अकादमी के कोच ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द अकादमी के बच्चे अन्तर्राष्ट्रीय लेवल पर परफार्म करें।
The Blat Hindi News & Information Website
