द ब्लाट न्यूज़ किसी गृह के पास तीसरे नेत्र से देखने की शक्ति या पराशक्ति है या नहीं, यह बात भक्त अपने दोनों नेत्रों से परखकर समझें। केवल दिखावे या प्रचार पर न जाएं। पर्ची निकालकर अंधविश्वास फैला रहे कथित बाबाओं को मैं एक मिनट में बेनकाब कर सकता हूं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि यह पहले से हिंदुस्तान है। जरूरत सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ाने की है।
रामराज स्थापित करने की है। यह बात आध्यात्मिक गुरु पंडोखर सरकार ने गुरुवार को स्टेट प्रेस क्लब में कही। वे रूबरू कार्यक्रम में पत्रकारों और आमजन के प्रश्नों का जवाब दे रहे थै। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज की सरकार बनेगी या कमलनाथ की यह मतदाता जानता है। परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जहां तक राहुल गांधी की बात है तो उनके भविष्य के बारे में तभी कुछ कहूंगा, जब स्वयं वे पूछेंगे।
समझने की आवश्यकता है कि धर्म के बिना राजनीति नहीं हो सकती और राजनीति में धर्म को बढ़ता असर बहुत अच्छी बात है। दरबार में आम व्यक्ति के समाधान में बहुत समय लगने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एक दिन में अधिकतम 100 व्यक्तियों का संसाधन संभव है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि यदि इन्हें किसी एजेंसी में स्थापित किया जाता है तो इसकी रिपोर्ट भी दे सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website
