द ब्लाट न्यूज़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ अभियेाजन की मंजूरी दिए जाने में तेजी आई है। पिछले एक माह में 171 प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति दी जा चुकी है और इसम ाह के अंत तक शेष मामलों में भी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। सामान्य प्रशासन विभगा ने राज्य प्रशासनिक और भारतीय प्रशासनिक सेवा के करीब 25 अफसरों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
हाल ही में सीएम ने विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस हो। भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। इसके पहले लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू भी शासन को बार-बार पत्र लिख चुके हैं कि अभियोजन की मंजूरी नहीं मिल पाने पेंडेसी बढ़ती जा रही है।
वहीं हाईकोर्ट ने भी अभियोजन की मंजूरी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। एक जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में अभियोजन की मंजूरी के लिए करीब चार सौ प्रकरण लंबित थे। इनमें 170 स्वीकृति दी जा चुकी है।