वेटिकन सिटी: सर्जरी के बाद पोप फ्रांसिस होश में

द ब्लाट न्यूज़ आंतों की सफल सर्जरी के बाद पोप फ्रांसिस होश में हैं। पोप का ऑपरेशन करने वाले एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी। पेट की हर्निया को ठीक करने के लिए बुधवार की 86 वर्षीय पोप की सर्जरी हुई थी। ऑपरेशन के बाद सर्जन सर्जियो अल्फेरी के हवाले से कहा, पोप स्वस्थ और होश में हैं।

 

 

मार्च में ब्रोंकाइटिस की वजह से वह तीन दिनों तक अस्पताल में रहे थे। उन्हें एक अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। वेटिकन के अनुसार, पोप अगस्त में पुर्तगाल और मंगोलिया का दौरा करेंगे।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …