अलीगढ़: खेत में पानी लगा रहे किसान की बिजली के तार से चिपटकर हुई मौत, पड़ोसी खेत मालिक ने लोहे के तारों में छोड़ रखा था करंट

द ब्लाट न्यूज़ थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गांव पनहेरा में पड़ोसी खेत मालिक के द्वारा अपने खेतों में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए लगाए गए लोहे के तारों में छोड़े गए बिजली के करंट से अपने मक्का के खेतों में पानी लगा रहे एक 43 वर्षीय किसान के हाथों में इलेक्ट्रिक करंट छोड़े गए बिजली के तार आने से करंट लगते ही किसान झुलस गया। जिसके बाद किसान की मक्का के खेतों में पानी लगाते हुए बिजली के करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

खेतों में पानी लगाते वक्त बिजली का करंट लगने से किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और खेत में पड़ी मृतक किसान की लाश को देख हाहाकार मच गया। बिजली का करंट लगने से किसान की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव पनहेरा निवासी युवक अंनसार के द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पिता के साथ हुई घटना 7 जून की है। जब उसके 43 वर्षीय पिता अनवार खान पुत्र इस्तियाक अपने घर से दोपहर में खेतों में खड़ी मक्का की फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। जब उसके पिता अपने मक्का के खेतों में पानी लगा रहे थे। तो गांव के पप्पू लाला उर्फ त्रिमल चंद पड़ोसी खेत मालिक ने अपनी मक्का की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों के चारों तरफ लोहे के तारों से तारबंदी की हुई थी। जिन लोहे के तारों में पड़ोसी खेत मालिक पप्पू लाला ने बिजली का करंट छोड़ रखा था।जब उसके पिता अनवार खान अपने मक्का के खेत में पानी लगा रहे थे। तभी पड़ोसी खेत मालिक के खेतों में लगे करंट छोड़े गए लोहे के तार उसके पिता के हाथों में आ गए। करंट छोड़े गए तार पिता के हाथों में आते ही बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसके पिता बुरी तरह झुलस गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर मक्का के खेतों में पड़े उसके पिता पर पड़ी। तो लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा उसके पिता की मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। तो देखा उसके पिता मृत पड़े हुए थे। बिजली का करंट लगने से उसके पिता की हुई मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 43 वर्षीय मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मृतक किसान के बेटे अंसार के द्वारा अपने पड़ोसी खेत मालिक पप्पू लाला के खिलाफ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल पड़ोसी खेत मालिक पप्पू लाला के खिलाफ धारा (304A) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …