प्रयागराज: इंद्रनील ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया पी जी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट

द ब्लाट न्यूज़ लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर से नॉर्दन फुटबॉल अकादमी प्रयागराज के मुख्य फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने 77 % के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण की।

 

 

 6 जून को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में नौवे दीक्षांत समारोह में इंद्रनील को इसकी स्नातकोत्तर पत्रोपाधि प्राप्त किया। नौवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल कल्याण भारत सरकार एवं कुलपति लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर, अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी उत्तीर्ण टॉपर छात्र छात्राओं (2017 से 2022 तक) को डिग्री एवं डिप्लोमा प्रदान किया।
पिता जयंत (लेखक- चित्रकार सेवनिर्वित मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज) एवं माता मीरा घोष (सेवनिर्वित – पूर्व प्रधानाचार्या राजकीय बालिका अन्तर कॉलेज प्रयागराज)  के सुपुत्र  इंद्रनील इससे पहले वर्ष 2009  में साई कोलकाता से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग (फुटबॉल),  2011 में मास्टर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन, 2012 में साई बेंगलुरु से फिटनेस एक्सपर्ट, 2013 में  ऐ ऍफ़ सी “सी” लाइसेंस कोचिंग कोर्स, 2017 में फुटसल कोचिंग कोर्स उत्तीर्ण करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एम एम एन आई टी प्रयागराज,  विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय (XIX  राष्ट्रमण्डल खेल दिल्ली 2010, सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2011), एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स अफसर एवं टेक्निकल डायरेक्टर की भूमिका सफलपूर्वक निभाई है।
इंद्रनील की इस उपलब्धि पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, फुटबॉल प्रशिक्षक संजय भट्टाचार्य, सुनील निगम, सुशिल कुमार, डॉ शैलेश वर्मा, अकादमी के प्रशिक्षु एवं सदस्य  प्रदीप चक्रवर्ती, रबिन्द्र नाथ बनर्जी, अंजना बनर्जी, ओमियो दास आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …