प्रयागराज: बिजली कटौती से परेशान हैं व्यापारी, जल्द करें समाधान- व्यापार मंडल

द ब्लाट न्यूज़ चौक, बजाजा पट्टी, शाहगंज, जवाहर स्क्वायर खोवा मंडी, जीरो रोड, पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मोहम्मद अली पार्क सब स्टेशन द्वारा बिना उपभोक्ता की जानकारी देते हुए बिजली की दिन में कई बार कई कई घंटे कटौती से व्यापारी परेशान है। उक्त संबंध में क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक बजाजा पट्टी पर राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

 

श्री केसरवानी ने उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता करके कहा कि बिजली की कटौती बराबर होने से व्यापारियों का व्यापार बिल्कुल चौपट हो रहा है और व्यापारियों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है। इस समय निरंजन डॉट का पुल  बंद होने से और जिले से आए हुए व्यापारियों कि वाहन को क्रेन लगा कर उठा ले जाने से और उसके बाद व्यापारियों से 300 ₹500 वसूली करने से व्यापारी वैसे ही परेशान हैं। उसके बाद बिजली की कटौती से भी व्यापारी बिल्कुल परेशान हो व्यापारी अब सड़क पर उतर कर इसका विरोध प्रकट करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। क्योंकि व्यापारियों ने उक्त संबंध में बराबर ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन अधिकारियों ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया।
बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मोहन जी टंडन टंडन भैया, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इरफान, नितिन अग्रहरी, नितिन टंडन, दीपक केसरवानी, संजय कपूर, गप्पू भैया, फिरोज अहमद, रिजवान अहमद, लालबाबू बर्नवाल, आनंद गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अतुल केसरवानी, धर्मेंद जैसवाल, शंकरलाल केसरवानी के अलावा तमाम व्यापारियों ने इसका विरोध प्रकट किया है।

Check Also

एक्शनएड ने किशोरियों संग मनाई बाबा साहेब की जयंती

 प्रयागराज : प्रयागराज बहादुरपुर ब्लॉक के वारी ग्राम के पंचायत भवन सभागार मे एक्शनएड एसोसिएशन …