इंदौर: माता-पिता के बीच सो रहे बच्चे की दब जाने से मौत

द ब्लाट न्यूज़ गत दिवस इंदौर में चौंका देने वाला मामला सामने आया। सुबह ढाई माह के बच्चे की मौत हो गई। मासूम अपने माता-पिता के बीच सो रहा था। सुबह नींद खुली थी, बच्चे की सांसे थमी हुई थी। माता-पिता अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने नब्ज देखकर कहा कि यह मर चुका है। इसका पोस्ट मार्टम करना होगा।

 

 

इस पर दंपत्ति भड़क गए। उन्होंने कहा कि हमें नहीं कराना पोस्ट मार्टम। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे की जान दम घुटने से हुई। बहरहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इंदौर के खजराना में तौफिक निवासी जल्ला कालोनी सुबह तकरीबन आठ बजे अपने ढाई माह के बेटे असरलान को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां तौफिक  के साथ उसका दोस्त साहिल भी था। तौफिक ने चिकित्सकों को बताया कि उसकी सांसे नहीं चल रही हैं। जिस पर चिकित्सकों ने बच्चे को सीधे इमरजेंसी वार्ड रेफर कर दिया।

इस दौरान डॉक्टर ने दम घुटने से मौत की आश्ंाका जताई। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एमवाय अस्पताल के चिकित्सकों ने मासूम के मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्ट मार्टम कराने की बात कही। जिस पर उन्होंने इससे इंकार कर िदया। वह शव को अपने साथ ले जाने लगे। अस्पताल की सिक्युरिटी और नर्सिंग स्टाफ ने जब उन्हें रेाका तो तौफिक के साथ आए उसके दोस्त साहिल ने स्टाफ के के सामने चालू निकाल लिया और धमकी देने लगा। जिसके बाद वह शव लेकर घर चले गए।

Check Also

जानें,मध्य प्रदेश चुनाव की 10 बड़ी बातें

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले …