THE BLAT NEWS:
कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा आरबीसी 6-4 में दिये गये प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कांकेर तहसील के ग्राम मुरडोंगरी निवासी 37 वर्षीय ओमप्रकाश नेताम की स्टापडेम में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित फत्तेसिंह, श्रीमती सीताबाई और श्रीमती मनीता के लिए चार लाख रूपये और पखांजूर तहसील के ग्राम मरकानार के 10 वर्षीय रोहन कुमार पटेल की आंधी तूफान के दौरान आम वृक्ष का डंगाल गिरने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके माता-पिता चमन सिहं पटेल और श्रीमती पवारा बाई पटेल के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित तहसीलदार के द्वारा हितग्राही के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।