हिंदू युवक से विवाह के बाद युवती के बारे में फैलाई भ्रामक बाते

THE BLAT NEWS:

ऊंचाहार -अपने प्यार को पाने के लिए युवती ने धार्मिक बंधनों को तोड़ दिया । हिंदू युवक से शादी कर ली। उसके बाद गांव के दूसरे युवक ने उसके बारे में चरित्र को लेकर भ्रामक बाते फैला दी । जिससे उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है ।  पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
Image result for हिंदू युवक से विवाह के बाद युवती के बारे में फैलाई भ्रामक बातों से टूटा रिश्ता , शिकायत
    मामला कोतवाली क्षेत्र के  अकोढिया गांव का है । गांव की रहने वाली एक मुस्लिम समाज की लड़की का हिंदू समाज के लड़के से प्रेम हो गया। अपने प्यार को पाने के लिए युवती ने धार्मिक बंधनों को तोड़ दिया। करीब सात साल पहले उसने हिंदू युवक से शादी कर ली । उसके बाद उसके साथ रह रही थी। इसके एक पुत्र भी है। युवती का आरोप है कि इस बीच गांव के एक व्यक्ति ने उसके पति से कहा कि उसकी पत्नी से उसके संबंध है। इस बारे में पति ने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने किसी अन्य से संबंध होने से इंकार किया। किंतु युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। उसने पूरे गांव में युवती को चरित्र को लेकर कई तरह की भ्रामक बातें फैला दी। जिसका असर उसके वैवाहिक जीवन पर पड़ा और उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। गांव के युवक की हरकत से उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है। युवती का आरोप है कि इस बारे में उसने आरोपित युवक से बात की तो उसने सभी के सामने उसके चरित्र पर लांछन लगाया और उसे धमकी भी दी है। उसके बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की शिकायत की है। पीड़िता ने गांव के युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।  कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र मिला है । आरोपित की तलाश की जा रही है।  इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Check Also

गाजियाबाद में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मुरादनगर के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की …